UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज, बुधवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. दरअसल, विधानसभा के स्पीकर और समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक अतुल प्रधान के बीच तीखी बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर ने अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया और उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश दे दिया. इस घटना के बाद सदन में भारी हंगामा हुआ और स्थिति को काबू में करने के लिए मार्शल को बुलाया गया.
यह मामला स्वास्थ्य के मुद्दे पर चल रही बहस के दौरान शुरू हुआ. जब सदन में चर्चा हो रही थी, तो अचानक समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान और राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण के बीच नोकझोंक तेज हो गई. स्थिति इतनी बिगड़ी कि स्पीकर को दखल देना पड़ा.
यूपी विधानसभा में भड़के अध्यक्ष सतीश महाना
यूपी विधानसभा में जब भड़क गए स्पीकर सतीश महाना https://t.co/9IpjaqQlcy pic.twitter.com/Gwm3Yqtp7L
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) December 18, 2024
शिवपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया
इस पर समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि योगी सरकार के मंत्री ने ही हमारे विधायक पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है. शिवपाल ने इसके खिलाफ विरोध जताया और कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत है. घटना के बाद सदन दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
इस पूरे वाकये के बाद यूपी विधानसभा में और बाहर दोनों जगह हंगामा देखने को मिल रहा है. अब देखना यह है कि इस विवाद के बाद विधानसभा के आगामी सत्रों में क्या माहौल बनता है.