Akhilesh Yadav: दिल्ली में समाजवादी पार्टी का AAP को बिना शर्त समर्थन, अखिलेश यादव बोले, 'हर हाल में केजरीवाल का साथ देगी सपा' (Watch Video)
Photo- FB

Samajwadi Party Support to AAP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने AAP की 'महिला अदालत' कार्यक्रम में कहा, ''समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ केजरीवाल के साथ खड़ी है और हर कदम पर उनकी मदद करेगी. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार से सुरक्षा का हक छीनकर केंद्र को दे दिया गया है, लेकिन अब केंद्र सरकार सुरक्षा देने में नाकाम रही है.''

''जब देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो अन्य राज्यों की स्थिति क्या होगी, यह एक बड़ा सवाल है. गृह मंत्रालय अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह से नाकाम हो गया है.''

ये भी पढें: Akhilesh Yadav Constitution Debate: ”जब भी मौका मिलेगा, जातिगत जनगणना जरूर कराएंगे”, लोकसभा में बोले अखिलेश यादव (Watch Video)

दिल्ली में समाजवादी पार्टी का AAP को बिना शर्त समर्थन

अखिलेश यादव ने महिला सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था, और इस कदम से महिलाओं का समर्थन मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में जो संघर्ष कर रहे हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया.

इस कार्यक्रम में आने पर अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि तीन दिन पहले उन्होंने अखिलेश यादव से संपर्क किया था और उन्हें महिला अदालत के लिए आमंत्रित किया था. यह कदम दिल्ली में महिलाओं के मुद्दे को और मजबूती से उठाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.