नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. आम बजट से पहले आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश करेंगी. इकोनॉमिक सर्वे एक रिपोर्ट कार्ड की तरह होता है जिसमें पिछले वित्त वर्ष का लेखा-जोखा होता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक साल के कामकाज की समीक्षा के साथ आगे की योजना बताएंगी. वहीं, मंगलवार को वह मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण कल यानी मंगलवार को रिकॉर्ड सातवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 लोकसभा में दोपहर 1 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा, जिसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंथा नागेश्वरन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. Budget 2024: मिडिल क्लास को बजट में राहत के संकेत, होम लोन के ब्याज पर टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद.
इकोनॉमिक सर्वे से आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी के आंकड़े मिलते ही हैं. इसके साथ ही निवेश, बचत और खर्च करने का आइडिया भी मिलता है. सर्वे न केवल सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी देता है, बल्कि आर्थिक सर्वे सरकार की नीतियों बल्कि भविष्य के आर्थिक दृष्टिकोण को भी बताता है यही वजह है कि इसे बजट से पहले पेश करने की परंपरा बनी हुई है.
सदन में हंगामें के आसार
मानसून सटे के पहले दिन सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं. इस दौरान विपक्ष नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले समेत कई मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरने की तैयारी में है.
6 विधेयक पेश कर सकती है सरकार
सोमवार से शुरू हो रहा संसद का ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार की ओर से छह विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है. साथ ही जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी शामिल है.