West Indies National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, 3rd T20I Match 2025 Toss Prediction: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 26 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया था. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब तीसरे मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में वासपी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में वेस्टइंडीज की अगुवाई शाइ होप (Shai Hope) कर रहे हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की कमान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के हाथों में हैं. दोनों टीमों के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: India vs England, Manchester Test Match 2025 Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, इंग्लैंड की टीम ने बनाए 544 रन, जो रूट ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज ने अपने 20 स्क्वाड में युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू और जेडिया ब्लेड्स को पहली बार शामिल किया है. 18 वर्षीय एंड्रयू एक उम्दा विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जबकि ब्लेड्स बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका तब लगा जब मैट शॉर्ट साइड स्ट्रेन और स्पेंसर जॉनसन के पीठ दर्द के कारण के कारण सीरीज से बाहर हो गए. जबकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क की टीम में वापसी हुई है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (WI vs AUS T20I Head To Head)
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम का पड़ला भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, वेस्टइंडीज को 11 मुकाबलों में जीत मिली हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला हैं. वेस्टइंडीज की टीम पिछले छह मैचों में केवल एक जीत हासिल कर पाई है. भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए यह अहम मुकाबला होने वाला है. वेस्टइंडीज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज 1-2 के अंतर से गंवा दी थी. घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ छह जीत और सिर्फ तीन हार दर्ज की है.
टॉस का महत्व
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 26 जुलाई को सेंट किट्स के वार्नर पार्क, बैसेटेरे में खेला जाएगा. वार्नर पार्क में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम का पूरा साथ मिलेगा. घास और शुरुआती नमी की वजह से पहले दिन गेंदबाजी आसान रहेगी. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच सूखती जाएगी और बल्लेबाजों के लिए मददगार बनती जाएगी. स्पिनर्स को भी मदद मिलने की संभावना है.
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में कौन होगा टॉस का बॉस? (WI vs AUS Toss Winner Prediction)
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पिछले 11 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने छह टॉस जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने केवल पांच टॉस जीते हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीत सकती हैं. टॉस की भविष्यवाणी पिछले टॉस परिणामों पर आधारित है.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर: ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रॉस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल, शेरफन रदरफोर्ड, रोमारिये शेफर्ड ,जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर: मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, मिशेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, एडम जम्पा.
नोट: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते है.













QuickLY