
पुणे, महाराष्ट्र: पुणे जिले की एक सोसाइटी में पाकिस्तान का नोट मिलने की वजह से हड़कंप मच गया है. इस मामले में पुलिस से सोसाइटी के चेयरमैन ने शिकायत की है. इस मामले के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुणे के भुकुम की एक सोसायटी में पाकिस्तानी करेंसी नोट मिला है. सोसायटी की लिफ्ट के बाहर पाकिस्तानी करेंसी नोट मिलने से हड़कंप मच गया.पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच की मांग की गई है. पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है.
इस मामले को लेकर सोसाइटी के साथ साथ गांव के लोगों ने भी बावधन पुलिस स्टेशन से जांच की मांग की. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स ' पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: बीयर बार में जमकर मारपीट, एक दुसरे के सिर पर फोड़ी बोतलें, पुणे के मुंढवा का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पुणे जिले में मिला पाकिस्तान का नोट
A Pakistani currency note was found outside the lift in Iris 3, SKYI Manas Lake City, Bhukum, raising security concerns due to its proximity to the National Defence Academy. The society's chairman, Sahadev Yadav, has filed a complaint with the Bavdhan Police Station, urging a… pic.twitter.com/Mo7xFjbJu9
— Pune Mirror (@ThePuneMirror) February 9, 2025
लिफ्ट के बाहर पड़ा था नोट
जानकारी के मुताबिक़ सोसायटी के चेयरमैन ने देखा कि सोसायटी की लिफ्ट के बाहर पाकिस्तानी करेंसी नोट पड़ी हुई हैं. इसके बाद उन्होंने तुरंत बावधन पुलिस से संपर्क किया और जांच के लिए आवेदन दिया. पुणे में पाकिस्तान की नोट पैसे पहुंची, लिफ्ट से बाहर किसके जेब से ये गिरी? ये देश में कैसे आई, इसका इस्तेमाल कौन कर रहा था? भारत में ये नोट लेकर कौन आया ? इन सभी बातों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
सोसाइटी के पास ही स्थित है पुणे नेशनल डिफेन्स अकेडमी
पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के परिसर से कुछ ही मीटर की दूरी पर एक सोसायटी में ये पाकिस्तानी करेंसी नोट मिला है.मुलशी तहसील के भुकुम स्थित स्काई आई मानस लेक सिटी में आइरिस-3 सोसायटी की लिफ्ट के बाहर पाकिस्तानी करेंसी का एक नोट मिलने के संबंध में बावधन पुलिस में सोसाइटी के चेयरमैन सहदेव यादव ने शिकायत दर्ज करवाई है.