जगदीप धनखड़ जल्द खाली करेंगे सरकारी आवास, उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की रात ही शुरू कर दी थी पैकिंग
Jagdeep Dhankhar | PTI

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) अब जल्द ही उपराष्ट्रपति आवास खाली करने जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की रात से ही सामान समेटना शुरू कर दिया था, जबकि आधिकारिक रूप से उनका इस्तीफा एक दिन बाद स्वीकार किया गया. यह तेजी इस बात को लेकर चर्चाओं में है कि क्या स्वास्थ्य कारण ही असली वजह हैं या कुछ और भी चल रहा है. 74 वर्षीय जगदीप धनखड़ अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति बने थे और उनका कार्यकाल 2027 तक था. जानकारी के मुताबिक, इस्तीफे के बाद कई विपक्षी दलों के नेताओं ने धनखड़ से मिलने का समय मांगा, लेकिन वह किसी को भी समय नहीं दे सके. शिवसेना नेता संजय राऊत और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मिलने की कोशिश में लगे रहे, पर उन्हें भी समय नहीं मिला.

धनखड़ अप्रैल 2024 में चर्च रोड स्थित नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में शिफ्ट हुए थे, जो संसद भवन परिसर के पास ही है. यह नया परिसर 'सेंट्रल विस्टा' पुनर्विकास योजना के तहत तैयार किया गया था. महज 15 महीने रहने के बाद अब उन्हें यह आवास खाली करना होगा.

स्वास्थ्य कारण या राजनीतिक हलचल?

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया, लेकिन कांग्रेस ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि इस्तीफे के पीछे की असली वजह शायद कुछ और गहरी है. पार्टी का दावा है कि केवल स्वास्थ्य कारणों के चलते इतना बड़ा फैसला लेना असामान्य है.

राज्यसभा में अचानक घटनाक्रम ने बढ़ाई हलचल

धनखड़ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब राज्यसभा में उनकी अध्यक्षता के दौरान कुछ अप्रत्याशित घटनाक्रम हुए, जिससे सरकार को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. दिनभर की राजनीतिक हलचल और रात में अचानक इस्तीफा, इन सबने कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं.