आज का मौसम, 02 जून 2025: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज देश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश, तेज हवाओं और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. खासकर उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्वी और दक्षिण भारत में मौसम का मिजाज खासा बिगड़ने वाला है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किमी/घंटा तक रह सकती है, जबकि कुछ इलाकों में ये 60 से 70 किमी/घंटा तक भी जा सकती है.
ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले सतर्क रहना जरूरी है.
02 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी
02 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी #imd #weatherupdate #thunderstorm #Lightning #Rainfall #monsoon2025 #meghalaya #assam #nagaland #manipur #mizoram #tripura #arunachalpradesh #northeastindia @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/snVdcmjVq9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 1, 2025
पूर्वोत्तर भारत में भारी से अति भारी बारिश
असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में 02 जून को भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. अरुणाचल प्रदेश में भी जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि 01 जून को जो अति भारी वर्षा हुई थी, उसका असर अगले दिन भी रहेगा.
उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में अलर्ट
उत्तराखंड में 02 से 04 जून तक भारी बारिश हो सकती है. वहीं 03 जून को पंजाब और हरियाणा में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. इन राज्यों में बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी आशंका है, इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है.
पूर्व और मध्य भारत में बारिश और उमस
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों में बारिश के बावजूद गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी.
दक्षिण भारत और कोंकण-गोवा में मानसून की दस्तक
केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मानसून सक्रिय है. केरल और कोस्टल कर्नाटक में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. गोवा और कोंकण क्षेत्र में भी मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी है.
क्या करें?
- बाहर निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर चेक करें.
- जरूरी ना हो तो तेज आंधी और बारिश के दौरान बाहर न जाएं.
- खुले में कोई आयोजन है तो उसे टालना बेहतर होगा.
- छतरी, रेनकोट और पानी से बचाव के जरूरी इंतजाम रखें.













QuickLY