Nipah Virus: केरल में बढ़ा निपाह वायरस का खतरा, लक्षण दिखने के बाद 13 लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती; ऐसे हैं हालात
Nipah Virus | Photo: X

Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस से लोगों के बीच दहशत है. राज्य में इस खतरनाक वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य संक्रमित मरीजो पर नजर रखी जा रही है. निपाह वायरस की स्थिति पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बुधवार को कहा, "अब तक, तीन सैंपल में निपाह पॉजिटिव पाया गया है. हमने संपर्क ट्रेसिंग शुरू कर दी है. 706 कॉन्टैक्ट में से 77 उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं, 153 स्वास्थ्य कार्यकर्ता कम जोखिम वाली श्रेणी में हैं." उच्च जोखिम श्रेणी के मरीजों से अनुरोध है कि वे अपने घरों के अंदर ही रहें. यदि उनमें कोई लक्षण हैं, तो वे कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं. Nipah Virus: लौट आया है निपाह का कहर, कितना खतरनाक है ये वायरस; जानें इसके बारे में सब कुछ.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि हमने एक टेलीमेडिसिन सुविधा की व्यवस्था की है. हमने निपाह वायरस के प्रकोप की निगरानी के लिए 19 समितियां बनाई हैं. उच्च जोखिम श्रेणी में आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं है. हमारे पास मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन के लिए 75 कमरे हैं. मेडिकल कॉलेज में भर्ती 13 लोगों में हल्के लक्षण ही हैं.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने क्या बताया:

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि प्रदेश में जिस वारयस की पुष्टि हुई है वह बांग्लादेशी वैरियंट है, जो इंसान से इंसान में फैलता है. उन्होंने बताया कि इसकी मृत्यु दर अधिक है लेकिन यह कम संक्रामक है. निपाह वायरस की पुष्टि होने के बाद कोझिकोड और इसके पड़ोसी जिले हाई अलर्ट पर हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'बुखार जैसे लक्षण विकसित होने के बाद आज 13 लोगों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों को उनके घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है. यदि आइसोलेशन के तहत व्यक्ति में किसी भी तरह के लक्षण दिखते हैं तो उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया जाएगा.'

कैसी है स्थिति

केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद 3 और जिले कन्नूर, वायनाड और मलप्पुरम में अलर्ट जारी किया गया है. यहां की 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों और अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है.

कोझिकोड के जिला अधिकारी ने 7 पंचायतों में सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. सुबह 7 से शाम 5 बजे तक सिर्फ दवाइयां और जरूरी चीजों की दुकानें ही खोलने की इजाजत है.