Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में ट्रेकिंग गतिविधियां बंद, कुपवाड़ा में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त
Representational Image | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के चार दिन बाद भी सुरक्षा बल घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं. इसी बीच, प्रशासन ने पूरे जम्मू-कश्मीर में ट्रेकिंग गतिविधियों पर अगली सूचना तक रोक लगा दी है. हालात तेजी से बिगड़ने के कारण यह कदम उठाया गया है. सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. इसके अलावा, बीती रात कश्मीर में तीन सक्रिय आतंकियों के घरों को भी गिरा दिया गया. घाटी में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

भारतीय सेना के ऑपरेशन पर लाइव कवरेज बैन! सरकार ने मीडिया चैनलों के लिए नई एडवाइजरी जारी की.

नियंत्रण रेखा (LoC) पर बढ़ा तनाव

पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन हो रहा है, जिस पर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है. शनिवार तड़के, कई जगहों पर पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के फायरिंग की. इस कारण LoC के आस-पास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है. बढ़ते तनाव के चलते ही प्रशासन ने ट्रेकिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है.

भारत-पाकिस्तान संबंधों में और गिरावट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया है. इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने "निष्पक्ष और विश्वसनीय" जांच में सहयोग करने की पेशकश की है, लेकिन भारत ने इस प्रस्ताव पर संदेह जताया है.

पाकिस्तान को न मिले एक भी बूंद पानी

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें सिंधु जल संधि पर आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में तय किया गया कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि सिंधु नदी का एक भी बूंद पानी पाकिस्तान न जाए. इसके लिए बांधों की सफाई, जल प्रवाह को मोड़ने और नए बांधों के निर्माण जैसे कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.