Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, TATA IPL 2025 44th Match Toss Update And Live Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 44वां मुकाबला आज यानी 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में पंजाब किंग्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधों पर हैं. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS, TATA IPL 2025 44th Match Stats And Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को तीन में जीत मिली हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने अबतक आठ मैच खेले हैं. इस बीच टीम को पांच में जीत मिली हैं. ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत दर्ज करने पर हैं. अब ये दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने हैं.
पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला:
Punjab Kings opt to bat first against KKR at Eden Gardens
Maxwell and Omarzai come in for PBKS, while Rovman Powell makes his KKR debut 🧢
Ball-by-ball: https://t.co/OkT2t7kfll#KKRvPBKS | #IPL2025 pic.twitter.com/2cSohk5ib7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 26, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
IPL 2025 के 44वें मुकाबले के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन!🟣🔴🏏
ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह उमरजई पंजाब के लिए खेल रहे हैं।#IPL2025 #KKRvPBKS #Cricket #ShreyasIyer #AjinkyaRahane #T20Is #India #KKR #PBKS pic.twitter.com/hLL9GoA65t
— CricBull (@CricBull) April 26, 2025
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड
आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 21 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को महज 13 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रनों से जीत हासिल की थीं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच केवल एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम ने बाजी मारी थीं.













QuickLY