New Year Celebration Ban: नए साल के जश्न पर कोरोना ने फेरा पानी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु में नहीं होगा सेलिब्रेशन
कोरोना (Photo Credits: ANI/File Photo)

नए साल के जश्न पर एक बार फिर कोरोना (COVID-19) ने ग्रहण लगा दिया है. देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नए वेरिएंट Omicron के खतरे के बीच कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों सहित अधिकांश शहरों में नए साल के जश्न पर लगभग पूरी तरह से पाबंदियां लागू रहेंगी. ऐसे में कोरोना ने एक बार फिर नए साल के जश्न पर पानी फेर दिया है. कोराना संक्रमण के खतरे के साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. देश में नए वेरिएंट के मामले 800 के करीब पहुंच गए हैं. Mumbai में बढ़ेगी बंदिशें! भीड़ को रोकने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शादी जैसे कार्यक्रमों पर लग सकता है प्रतिबंध, उद्धव सरकार ने दिए संकेत.

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है इसके साथ ही COVID-19 के प्रसार रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अधिकांश राज्यों में नई पाबंदियों का ऐलान किया गया है. यहां जानिए चलिए जानते हैं दिल्ली एनसीआर में कहा पाबंदी लगाई गई है.

दिल्ली

  • दिल्ली में नए साल का जश्न फीका रहेगा. राजधानी में मिनी लॉकडाउन या फिर सेमी लॉकडाउन लग गया है. दिल्ली में अब येलो अलर्ट जारी है. राजधानी में प्रतिबंध सिर्फ नए साल के जश्न तक सीमित नहीं हैं.
  • दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम/सभा की अनुमति नहीं है.
  • दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल भी बंद कर दिए गए हैं.
  • दिल्ली में रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे. वहीं बार भी 50 फीसदी क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे.
  • स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे.
  • दिल्ली मेट्रो और बसें बैठने की 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी और खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नही रहेगी.

मुंबई

  • बृहन्मुंबई नगर निगम क्षेत्र में नए साल पर किसी तरह के जश्न की अनुमति नहीं है.
  • सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है
  • रेस्टोरेंट, जिम, सिनेमा थिएटर 50 फीसदी क्षमता पर काम कर सकते हैं.

बेंगलुरु

  • रेस्टोरेंट, होटल, क्लब, पब 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ संचालित होंगे.
  • शहर में कहीं भी नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • बेंगलुरु शहर के सभी हिस्सों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 28 दिसंबर से 7 जनवरी तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा.
  • 28 दिसंबर से विवाह सहित सभी सभाओं, सभा सम्मेलनों में प्रतिभागियों की संख्या को केवल 300 लोगों तक ही सीमित रखने की इजाजत है.

चेन्नई

  • मरीना बीच, इलियट्स बीच, नीलांकरई और प्रत्येक कोस्ट रोड में किसी भी सभा की अनुमति नहीं है.
  • सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी डीजे पार्टी या डांस प्रोग्राम की अनुमति नहीं होगी.
  • मरीना बीच, वॉर मेमोरियल से गांधी स्टैच्यू, कामराज रोड और बेसेंट नगर इलियट्स बीच रोड पर रात नौ बजे से वाहनों की अनुमति नहीं होगी.
  • आरके सलाई, राजाजी सलाई, कामराजार सलाई, अन्ना सलाई, जीएसटी रोड और अन्य मुख्य सड़कों पर नए साल के जश्न की अनुमति नहीं होगी.

सावधानी बरतें

कोरोना के नए और पुराने हर तरह के वेरिएंट से बचने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यहार का पालन करें. नए साल का जश्न घर पर ही परिवार के साथ मनाएं. बाहर जाते समय तमाम तरह की सावधानियां बरतें. मास्क अवश्य लगाएं और सही तरीके से लगाएं. अगर आपने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं तो जल्द से जल्द यह काम करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. घर, ऑफिस और अन्य जगहों पर अधिकतम वेंटिलेशन बनाए रखें.