Death From Heart Attack: पिछले कुछ वर्षों में लोगों में हार्ट अटैक की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे कई वीडियो सामने आएं है, जिसमें लोगों को जिम में, सड़क पर, कार में हार्ट अटैक आ रहे है. ऐसा ही एक वीडियो राजकोट से सामने आया है. जहांपर एक 52 साल के शख्स को योगा क्लास से बाहर निकलते समय हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई. मृतक का नाम राजेंद्र सिंग बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि जब राजेंद्र सीढ़ियों से उतर रहे थे तो उनके सीने में दर्द होने लगा और वे असहज हो गए और इसके बाद वे कुर्सी पर बैठ गए. इसके कुछ देर पर बाद वे कुर्सी से नीचे गिर गए. इस दौरान लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर websuchna नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Heart Attack in a Car: गाजियाबाद में शख्स को आया चलती कार में हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत, सड़क पर बड़ा हादसा होने से टला
शख्स को आया हार्ट अटैक
View this post on Instagram
योगा सेंटर से निकलते ही सीने में होने लगा दर्द
जानकारी के मुताबिक़ घटना वाले दिन राजेंद्र सिंह सुबह के समय नियमित रूप से अपने योग केंद्र ओम वेलनेस सेंटर गए थे. योग पूरा कर जब वे वापस लौट रहे थे, तो सीढ़ियों से उतरते समय उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. उन्होंने पास की कुर्सी का सहारा लेकर बैठने की कोशिश की, लेकिन दर्द बढ़ता गया और वे कुछ ही पलों में जमीन पर गिर पड़े.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि राजेंद्र सिंह कुर्सी पर बैठते हैं. वे बार-बार सीने पर हाथ फेरते हुए गहरी सांसें लेते नजर आते हैं. उनकी हालत बिगड़ती दिख रही है.कुछ ही देर में वे कुर्सी से फिसलकर अचानक नीचे गिर जाते हैं. इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
राजेंद्र सिंह को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.सूचना मिलने पर मालवीय पुलिस थाना की टीम भी हॉस्पिटल पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.राजेंद्र सिंह की अचानक मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है. परिजन इस असमय मौत से बेहद सदमे में हैं.













QuickLY