Mumbai में बढ़ेगी बंदिशें! भीड़ को रोकने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट और शादी जैसे कार्यक्रमों पर लग सकता है प्रतिबंध, उद्धव सरकार ने दिए संकेत
लोकल ट्रेन (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड-19 (COVID-19) के नए वेरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों खासतौर पर मुंबई में संक्रमण के मामले में बड़ी तेजी से बढ़ रहे है. जिस वजह से राज्य सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. हालांकि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तैयारी होने का दावा किया जा रहा है. बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने आने वाले समय में पाबंदी लगाने के संकेत दिए है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा “अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन से किसी की मृत्यु नहीं हुई. हालांकि कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं, जो कि चिंता का विषय है. सक्रिय मामलों की संख्या रोज़ 5 गुना बढ़ रही हैं. अभी लॉकडाउन लगाने की ज़रुरत नहीं है. संक्रमण को रोकने के लिए जो कदम उठाने होंगे वो सभी कदम महाराष्ट्र उठाएगा. मौजूदा हालात को देखते हुए हमें सार्वजनिक परिवहन, शादी समारोह आदि में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचना होगा.”

उन्होंने कहा “मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी है. अगर यह 5% से ऊपर जाता है, तो हमें प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचना होगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जल्द कोविड टास्क फोर्स की बैठक करने वाले है.” टोपे ने बताया कि हमें कोविड-19 वैक्सीनेशन (COVID-19 Vaccination) पर ध्यान देने की आवश्यकता है. हम स्कूलों में 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की योजना बना रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2,172 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,61,486 हो गयी जबकि 22 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,476 हो गई. इस बीच, राज्य के अहमदनगर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के आठ और विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसके चलते विद्यालय में संक्रमित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़कर 90 हो गयी.

मुंबई में बुधवार को कोरोना के 1377 मामले दर्ज किए गए. जबकि एक संक्रमित की मौत हुई. हालांकि, थोड़ी राहत की बात यह रही कि 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के नए वेरियंट का कोई नया मामला सामने नहीं आया. राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 167 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 1,098 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,04,831 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 11,492 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.65 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है.