नई दिल्ली: साल 1971 के भारत-पाकिस्तान(India-Pakistan) युद्ध में भारतीय नौसेना(Indian Navy) की जीत के जश्न के रूप में मंगलवार को नौसेना दिवस मनाया जा रहा है. सभी पार्टियों के नेताओं ने भारतीय नौसेना दिवस पर इससे जुड़े पुरुषों व महिलाओं की तारीफ की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ramnath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) उन लोगों में शामिल रहे, जिन्होंने ट्वीट(Tweet) कर नौसेना के बहादुर जवानों और उनके परिवार वालों को नौसेना दिवस की बधाई दी. उनके कमांडर-इन-चीफ(Commander In Chief) ने ट्वीट कर कहा, "नौसेना दिवस पर भारतीय नौसेना के सभी पुरुषों और महिलाओं को मेरी शुभकामनाएं.
देश हमारी समुद्री सेनाओं की सुरक्षा करने, हमारे व्यापार मार्गो को सुरक्षित रखने और मानवीय आपातकाल में जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्र को आपकी प्रतिबद्धता पर गर्व है." मोदी ने कहा, "भारतीय नौसेना के सभी बहादुर कर्मचारियों उनके परिवारों को नौसैनिक दिवस की बधाई. भारत राष्ट्र की सुरक्षा करने और आपदा राहत के दौरान नौसेना की सराहनीय भूमिका के लिए आभारी है."
साल 1971 में हुए हमले में भारतीय नौसेना ने चार पाकिस्तानी जहाजों को डूबा दिया और पाकिस्तानी नौसेना के 500 कर्मियों को मारकर कराची(Karachi) बंदरगाह(Harbour) को नष्ट कर दिया था. भारतीय नौसेना की तीन मिसाइल(Missile) नौकाओं आईएनएस निपाट(INS Deal), आईएनएस निर्घाट और आईएनएस वीर ने हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस समुद्री अभियान के सम्मान में हर साल चार दिसंबर को नौसेना दिवस(Navy Day) मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Navy Day 2018: जानें भारतीय नेवी का गौरवशाली इतिहास
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह(Amrinder Singh), आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू(N.Chandrababu Naidu), रेलवे एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल(Piyush goyal), सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद(Rvi Shankar Prasad) ने भी नौसेना के प्रति सम्मान जताया.