Lucknow Weather Report: लखनऊ में बारिश डालेगी LSG बनाम MI IPL 2025 मैच में खलल या मिलेगा रोमांचक मुकाबला? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
एकाना क्रिकेट स्टेडियम(Photo credits: X/@shivam_6964)

Lucknow Super Giants (LSG) vs Mumbai Indians (MI): मुंबई इंडियंस (MI) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 16 वां मुकाबला 3 अप्रैल(शुक्रवार) को लखनऊ( Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें से एक-एक मैच जीतने में सफल रही हैं, यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. LSG बनाम MI इस बड़े मुकाबले से पहले, आइए जान लेते हैं 4 अप्रैल को लखनऊ में कैसा मौसम रहेगा. यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर आठ विकेट से करारी हार झेलने के बाद उतरेगी. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हराकर आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है. यह मुंबई की इस सीजन में पहली जीत थी, क्योंकि उन्होंने शुरुआती दो मैच गंवाए थे.

सुपर जायंट्स को फिलहाल किसी भी खिलाड़ी की चोट को लेकर चिंता नहीं है, जबकि मुंबई इंडियंस को अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सिडनी टेस्ट में पीठ की चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं.

लखनऊ का मौसम रिपोर्ट(Lucknow Weather Update)

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में 4 अप्रैल(शुक्रवार) को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. लखनऊ में इस दिन तापमान काफी गर्म रहने की संभावना है. दिन के समय तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि शाम को यह घटकर 29 से 25 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा. अच्छी खबर यह है कि 4 अप्रैल को लखनऊ में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Pitch Report)

इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां रात के समय तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने की संभावना होती है.जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी पड़ने लगती है, जिससे स्पिनरों की भूमिका अहम हो जाती है. इस पिच पर गेंद आमतौर पर थोड़ी नीची रहती है, जिससे बल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत होती है। हालांकि, एक बार सेट हो जाने के बाद बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट खेल सकते हैं.