LSG vs MI TATA IPL 2025 Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 16 वां मुकाबला 3 अप्रैल(शुक्रवार) को लखनऊ( Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम(Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के अंक समान हैं, जो मिड-टेबल टीमों की टक्कर होने जा रही है, जब दोनों टीमें लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपर जायंट्स से ऊपर है. जहां LSG पिछले मुकाबले में करारी हार के बाद आ रही है, वहीं MI अपनी पिछली शानदार जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई है. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग में ऑरेंज कैप पर निकोलस पूरन का कब्जा, तो नूर अहमद के पास पर्पल कैप, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट

तीन में से केवल एक जीत के साथ, LSG का सफर कठिन रहा है। कप्तान ऋषभ पंत पर बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोनों रूप में काफी दबाव है. 27 करोड़ रुपये की कीमत वाले पंत का बल्ला अब तक खामोश रहा है, जबकि टीम की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आई है. हालांकि, आकाश दीप की वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी. बल्लेबाजी में सिर्फ निकोलस पूरन ही अब तक लय में दिखे हैं.

दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने आखिरकार KKR के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया, जहां डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर MI को इस सीजन की पहली जीत दिलाई. हालांकि, रोहित शर्मा की फॉर्म अब भी चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन टीम की गेंदबाजी धीरे-धीरे लय में लौट रही है.

एलएसजी बनाम एमआई आईपीएल हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(LSG vs MI Head-To-Head Record in IPL): आईपीएल में अब तक दोनों टीमें सिर्फ 6 बार आमने-सामने हुई हैं, लेकिन यहां LSG का पलड़ा भारी रहा है. LSG ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि MI को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है.

 एलएसजी बनाम एमआई आईपीएल 2025 की प्रमुख खिलाड़ी(LSG vs MI IPL 2025 Key Players To Watch Out): निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, रवि बिश्नोई, हार्दिक पांड्या, दिग्वेश राठी, सुर्याकुमार यादव ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(LSG vs MI Mini Battle): MI के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और गुजरात के विकेटटेकर गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, निकोलस पूरन बनाम ट्रेंट बोल्ट भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास संतुलित बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है, जो चेपॉक की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

एलएसजी बनाम एमआई आईपीएल 2025 का पहला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 16 वां मुकाबला 3 अप्रैल(शुक्रवार) को लखनऊ( Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (IST) से खेला जाएगा, जिसका टॉस शाम 07:00 PM को होगा.
एलएसजी बनाम एमआई आईपीएल 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. जो जियो और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के विलय के बाद दर्शक आईपीएल मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2025 मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां प्रशंसक मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर एलएसजी बनाम एमआई मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
एलएसजी बनाम एमआई आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई

इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह

मुंबई इंडियंस(MI): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू