Manoj Kumar Tribute by Anand Mahindra: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने जताया शोक, बोले ' मेरे परिवार ने कभी भी मनोज कुमार की कोई भी फिल्म मिस नहीं की'
Manoj Kumar, Anad Mahindra (Photo Credits: X)

Manoj Kumar Tribute by Anand Mahindra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने मनोज कुमार को अपने बचपन का अहम हिस्सा बताया. आनंद महिंद्रा ने लिखा, "मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने बचपन का कोई अहम हिस्सा खो दिया है. मेरे परिवार ने कभी भी मनोज कुमार की कोई फिल्म मिस नहीं की. जब ‘पूरब और पश्चिम’ रिलीज़ हुई थी, तो इस फिल्म ने जो देशभक्ति का जज़्बा जगाया, वह अविस्मरणीय था. Manoj Kumar Unknown Facts: देशभक्ति सिनेमा के प्रतीक दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, जानिए उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने तथ्य!

"उन्होंने आगे लिखा, "मनोज कुमार एक अभिनेता से हर परिवार के सदस्य बन गए. आज मैं परिवार के एक सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं."

मनोज कुमार को आनंद महिंद्रा की श्रद्धांजलि:

मनोज कुमार ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दीं, खासकर देशभक्ति और सामाजिक विषयों पर केंद्रित फिल्में, जिनमें 'शहीद' (1965) में भगत सिंह की भूमिका, 'उपकार' (1967) जो 'जय जवान, जय किसान' नारे से प्रेरित थी, 'पूरब और पश्चिम' (1970) जिसमें भारतीय संस्कृति और पश्चिमी सभ्यता की तुलना दिखाई गई, 'रोटी, कपड़ा और मकान' (1974) जो सामाजिक असमानता पर केंद्रित थी, और 'क्रांति' (1981) जो स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित थी, शामिल हैं. उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें 1992 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया, जो भारतीय सिनेमा में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों का प्रमाण है. देशभक्त एक्टर मनोज कुमार की अनकही दास्तान: 19 की उम्र में 80 साल के भिखारी का निभाया किरदार, पाकिस्तानी सुपरस्टार को बॉलीवुड में दिया मौका, एक फिल्म जो कभी रिलीज ही नहीं हुई

मनोज कुमार के निधन पर फिल्म जगत के साथ-साथ उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी है. देशभक्ति फिल्मों के लिए प्रसिद्ध ‘भारत कुमार’ का योगदान भारतीय सिनेमा में अविस्मरणीय रहेगा.