Manoj Kumar Jha on Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा .. कितनी जगह ये कार्ड खेलोंगे, ये घिस चूका है
Credit-(X,@AHindinews)

दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा अब भी जारी है.इस हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर बीजेपी जहां ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगा रही है तो वही विपक्ष भी बीजेपी पर निशाना साध रहा है.मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में 11 अप्रैल को हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी थी और पुलिस पर पथराव किया था.सुइटी थाना क्षेत्र के साजूर क्रॉसिंग में पुलिस पर क्रूड बम भी फेंके गए थे.

इस दौरान 10 पुलिसकर्मी घायल हुए थे.पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा से ये तनाव शुरू हुआ है. बीजेपी इस हिंसा पर लगातार ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगा रही है तो वही अब आरजेडी के नेता मनोज कुमार झा ने निशाना साधा है.ये भी पढ़े:मुर्शिदाबाद हिंसा पर मचा बवाल, युसुफ पठान के इंस्टाग्राम पोस्ट पर BJP और वामपंथी दलों ने जताई आपत्ति

आरजेडी नेता मनोज कुमार झा का बयान 

क्या कहा मनोज कुमार झा ने ?

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने एएनआई से बात करते हुए  पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का हिंदू पीड़ित होने का नारा अब पुराना हो गया है और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना केंद्र और राज्य सरकारों की साझा जिम्मेदारी है.झा ने कहा, कितनी जगह यह कार्ड खेलोगे, घिस चुका है.उन्होंने भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुप्पी तोड़ें. देश का सामाजिक सौहार्द बनाए रखना केंद्र और सभी राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है. क्योंकि देश रहेगा, तभी चुनाव होंगे और पार्टियां जीतेंगी और हारेंगी.

हिंसा में तीन लोगों की हो चुकी है मौत

मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है और 150 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक विशेष पीठ ने क्षेत्र में तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई 17 अप्रैल को फिर से होगी.