MHADA Mumbai Lottery News: खुशखबरी! म्हाडा इस साल अगस्त या सितंबर महीने में मुंबई के लिए निकालेगी 3,000 से 4,000 घरों की लॉटरी
(Photo Credits WC)

MHADA Mumbai Lottery News:  शहरों में रहने वाले लोगों का खासकर सपना होता है कि उनका खुद का घर हो, खासकर मुंबई शहरों में रहने वाले लोगों का यह सपना कुछ ज्यादा ही बड़ा होता है. और अगर वह घर MHADA का हो, तो फिर कौन नहीं चाहेंगे? ऐसे लोग जो खुद का घर होने का सपना संजोए हैं, उनके लिए खुशखबरी है. उनका सपना अब साकार हो सकता है, क्योंकि MHADA की तरफ से ऐलान हुआ है कि इस साल अगस्त या सितंबर में 3,000 से 4,000 घरों की लॉटरी निकाली जाएगी.

महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के सीईओ संजीव जायसवाल के अनुसार, मुंबई, पुणे और नाशिक जैसे शहरों में घरों की भारी मांग है.  इस साल अगस्त या सितंबर में 3,000 से 4,000 घरों की लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे लोगों को सस्ते दामों पर घर मिल सके. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024 Imortant Date: मुंबई म्हाडा के 2,030 घरों के लिए मिले 1.34 लाख से अधिक आवेदन, जानें कब घोषित होगी लॉटरी

संजीव जायसवाल ने यह भी बताया कि दक्षिण मुंबई की 1960 से पहले की उपकर प्राप्त (सेस) इमारतें अब खतरनाक हो चुकी हैं. पहले इन इमारतों की संख्या 19,000 थी, लेकिन अब यह संख्या घटकर 13,000 रह गई है. इन इमारतों के पुनर्विकास के लिए MHADA लगातार प्रयास कर रहा है.  जिन इमारतों के पुनर्विकास के लिए सरकार की तरफ से मंजूरी से नए कानून के तहत MHADA को इमारतों के पुनर्विकास के लिए नोटिस देने का अधिकार मिल गया है.  ऐसे में अगर 6 महीने में पुनर्विकास का प्रस्ताव नहीं दिया जाता, तो MHADA खुद उन इमारतों का पुनर्विकास कर सकती है