प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. उनके जन्म दिन को बीजेपी जहां सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. वहीं दूसरी ओर पीएम के जन्मदिन पर उनके नमो ऐप (Narendra Modi App) को एक नए रूप में अपग्रेड किया है. इस ऐप को मिलने वाला यह पहला अपडेट है. सोमवार को नमो ऐप का नया वर्जन लांच किया गया है. नए वर्जन के बाद इस ऐप में और अधिक फीचर जुड़ जाएंगे. पीएम मोदी ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. पीएम ने ट्वीट किया, 'नमो ऐप को नया अपडेट! यह पहले से अधिक तेज और आसान है. आसान तरीके से विशेष कंटेंट को एक्सेस किया जा सकता है. हमारी बातचीत को और बेहतर बनाने के लिए नए वर्जन को अपनाएं.'
नए अपडेट से आपको नमो ऐप में कई नए फीचर्स मिलेंगे. इस नए अपडेट की मदद से यूजर्स नमो ऐप को और बेहतर ढंग से ऑपरेट कर सकेंगे. साथ ही ये पहले से ज्यादा फास्ट एक्सपीरियंस भी देगा. ऐप का डिजाइन नया है और इससे कॉन्टेंट को एक्सेस करना भी आसान हो गया है. आप पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को सांप-मगरमच्छ दिखाना पाकिस्तानी गायिका राबी पीरजादा को पड़ा भारी, भरना पड़ेगा जुर्मना.
'Namo App' का नया वर्जन हुआ लॉन्च-
NaMo App upgrades to faster and sleeker version ahead of PM Modi's birthday
Read @ANI Story | https://t.co/IX9OsSbgWh pic.twitter.com/u48fopdvOC
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2019
नए फीचर्स में आपको फास्टर और वन टच नेविगेशन, नया कॉन्टेंट सेक्शन 'NaMo Exclusive' और आपके इंट्रेस्ट के हिसाब से कॉटेंट के सुझाव मिलेंगे. नए वर्जन में आपको इंट्रेस्टिंग स्टोरीज मिलेंगी, जो कि हर दिन बेस्ट मल्टीमीडिया कॉन्टेंट हाइलाइट करेंगी. इस ऐप से कई लोग पीएम मोदी तक बात पहुंचा पाए हैं. पीएम मोदी कई बार इस ऐप पर जनता से सुझाव मांगते आए हैं.
नमो ऐप दुनिया में किसी भी पॉलिटिकल लीडर के लिए यूज किया जाने वाला सबसे पॉपुलर ऐप है. ये ऐप लॉन्च होने के साथ ही काफी लोकप्रिय हो गया था और इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर 1.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया. इस ऐप ने 2019 के चुनाव में बड़ी भूमिका निभाई है. इसकी मदद से पार्टी के लाखों कार्यकर्ता सीधा प्रधानमंत्री से जुड़ सके थे.