वायु सेना का MIG-21 लड़ाकू विमान हिमाचल प्रदेश में क्रैश, पायलट लापता
MIG-21 लड़ाकू विमान क्रैश (Photo Credit-ANI Twitter)

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले में भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान के क्रैश हो जाने की खबर है. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मिग 21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ज्ञात हो कि ज्वाली रहन के रास्ते मे पट्टा जाटिया के पास यह क्रेश हुआ है. इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सन्तोष पटियाल ने जानकारी देते हुए कहा की यह एयरफोर्स का मिग-21 विमान है जिसमें एक पायलट मौजूद था. विमान ने पठानकोट से उड़ान भरी थी. पायलट को अभी ढूंढा जा रहा है.

यह विमान पंजाब के पठानकोट से आ रहा था, जो धर्मशाला से करीब 55 किलोमीटर दूर जवाली के पट्टा जाटियान गांव में करीब 1.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हालांकि, इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि पायलट को विमान की खराबी का पता लग गया हो और वो क्रैश होने के पहले ही विमान से बाहर निकल गया हो.

गौरतलब है कि सितंबर 2016 में भी मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था. राजस्थान के बाड़मेर में हुए इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई थी.

मिग-21 सुपरसोनिक लड़ाकू जेट विमान है, जिसका निर्माण सोवियत संघ के मिकोयान-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो ने किया है. पहले इसे ‘बलालैका’ के नाम से बुलाया जाता था, क्योंकि यह रूसी संगीत वाद्य ऑलोवेक की तरह दिखता था.