बीते कुछ वर्षों में ऐसे कई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए जिसमें पायलट को अपनी जान गंवानी पड़ी. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force ) का एक मिग 21 के ट्रेनी विमान (MiG 21 Trainer aircraft ) के क्रैश होने की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक हादसा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में हुआ. गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान विमान में सवार ग्रुप कैप्टन और स्क्वार्डन लीडर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. फिलहाल हादसे की वजह तो अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल मामले की जांच के बाद हादसे का कारण सामने आएगा. इस साल मिग क्रैश होने की यह तीसरी घटना है. लड़ाकू विमान मिग 21 अपनी रूटीन गश्त पर था.
बता दें कि पिछले महीने ही मिग-21 लड़ाकू विमान पर वायुसेना प्रमुख ने कहा था कि हम अब भी 44 साल पुराने मिग-21 चला रहे हैं, जबकि इतने साल बाद कोई अपनी कार तक नहीं चलाता है. उन्होंने कहा था कि मिग 21 विमान चार दशक से ज्यादा पुराना हो गया है, लेकिन अभी भी यह सेना की रीढ़ बना हुआ है. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद वायुसेना पूरे दमखम के साथ इसके भरोसे न केवल सरहद की हिफाजत करती है बल्कि दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देती है.
Madhya Pradesh: MiG 21 Trainer aircraft of the Indian Air Force crashed in Gwalior, today. Both the pilots, including a Group Captain and a squadron leader, managed to eject safely. pic.twitter.com/Gdmik5RhTN
— ANI (@ANI) September 25, 2019
इससे पहले राजस्थान के बीकानेर जिले में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में पायलट विमान से सुरक्षित कूद गया था. नाल हवाई अड्डे से नियमित उड़ान भरने के बाद मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पायलट ने सीट इंजेक्ट कर अपने आप को सुरक्षित उतार लिया था. वहीं साल 2018 में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.