Viral Video: चाहे इंसान हो या फिर पशु-पक्षी, हर किसी के लिए उसकी संतान और उसका परिवार सबसे ज्यादा महत्वूर्ण होता है. जिस तरह से इंसान अपने बच्चों और परिवार की रक्षा के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं, उसी तरह से पशु-पक्षी भी अपने बच्चों और फैमिली की सुरक्षा के लिए खुद को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटते हैं. इस तरह के उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पक्षी (Bird) छतरी की तरह अपने पंख फैलाकर अपनी पार्टनर और बच्चों को बारिश से बचाता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को @photo5065 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे शेयर किए जाने के बाद से अब तक 169.3k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये कितना अद्भुत है, मुझे लगता है हम इंसानों को भी इससे सीख लेनी चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- परिवार की रक्षा कर रहा है, बहुत प्यारा. यह भी पढ़ें: Viral Video: बारिश से बच्चों को बचाने के लिए मां पक्षी ने किया ऐसा काम, वीडियो देख आप भी करेंगे सलाम
अपने परिवार को बारिश से बचाता पक्षी
— Photographer (@photo5065) January 2, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में पक्षी का पूरा परिवार नजर आ रहा है, जिसमें एक नर, एक मादा और दो नन्हे पक्षी शामिल हैं. किसी पेड़ के घोंसले में एक पक्षी और दो बच्चे नजर आ रहे हैं, जबकि एक पक्षी छाते की तरह अपने पंखों को फैलाकर बारिश में भीगने से उनको बचा रहा है. पक्षी खुद भीग रहा है, लेकिन वो सुनिश्चित कर रहा है कि उसका परिवार बारिश में भीगने से बच सके. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपना प्यार लुटा रहे हैं.