11 Dec, 11:10 (IST)

मध्य प्रदेश चुनाव परिणाम: कांग्रेस 116 सीटों पर आगे 

मध्यप्रदेश विधानसभा ( Madhya Pradesh Assembly Elections) चुनाव के एग्जिट पोल ( Exit Polls Result) के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस बार कांटे की टक्कर है. एक तरफ कांग्रेस अपना वनवास खत्म कर के सत्ता में आने के सपने बुन रही है तो वहीं बीजेपी फिर से कमल खिलाने की हर संभव कोशिश करती दिख रही है. वहीं एग्जिट पोल के परिणाम बेहद हैरान करने वाले हैं. चलिए जरा आप भी देखें किस चैनल के एग्जिट ने बीजेपी और कांग्रेस को कितने सीट दिए.

ABP और CSDS के Exit Polls Result

एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के औसत 126 सीटें मिल सकती हैं

बीजेपी को 94 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

अन्य 10 सीटों पर कब्जा कर सकती है.

Aaj Tak और Axis का Exit Polls Result

कांग्रेस को 104 से 122 मिल सकती हैं

बीजेपी को 102 से 120 मिल सकती है

अन्य 4 से 11

TIMES NOW-CNS का Exit Polls

बीजेपी को 126

कांग्रेस -89

बीएसपी 06

अन्य - 09

REPUBLIC

बीजेपी -118

कांग्रेस-105

अन्य- 07

News 24 और चाणक्य 

बीजेपी -103

कांग्रेस-125

अन्य- 02

 

फिलहाल चुनाव का असली परिणाम तो 11 दिसंबर को आना है. जिसके बाद पता चलेगा की इग्जेट पोल के परिणाम कितने सटीक है.

इस बार के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता कल अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं. चुनाव के लिए 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरूष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.