नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का कोहराम भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है. कोविड-19 की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते भारत सहित अधिकतर देशों में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है. कोरोना के चलते सभी सेवाएं बंद हैं. इसी बीच एयर इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि एयर इंडिया (Air India) ने भारत से अमेरिका (America), ब्रिटेन (Britain) और सिंगापुर (Singapore) के लिए विशेष उड़ानों को लेकर बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है. एयर इंडिया का इसके पीछे का उद्देश्य विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लौटने के क्रम में थोड़ी राहत प्रदान करना है. एयर इंडिया की ये सभी फ्लाइट 8 से 14 मई के बीच उड़ान भरेंगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एयर इंडिया की इस फ्लाइट में वे ही यात्रा कर सकते हैं जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते है. इसके साथ ही 8 से 14 मई के बीच परिचालन करने वाली उड़ानों में भारत से लंदन, सिंगापुर और संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा लोग कर सकेंगे. यह भी पढ़े-एयर इंडिया का उड़ानों को लेकर बड़ा फैसला, 4 मई से राष्ट्रीय और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय यात्रा की कर सकेंगे बुकिंग
ANI का ट्वीट-
Air India opens bookings for those passengers who meet eligibility criteria and wish to travel from India to London, Singapore & select destinations in the USA on flights operating between 8th May to 14th May: Air India #CoronaLockdown pic.twitter.com/kHiTA3beHw
— ANI (@ANI) May 6, 2020
ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा था कि एयरइंडिया कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के चलते विदेश में फंसे करीब 15 हजार भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने के लिए सात से 13 मई तक 64 उड़ानों का परिचालन करने वाली है.