नई दिल्ली: लगभग पूरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी की वजह से आम-जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है. देश में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया था, लेकिन इसपर अंकुश लगता न देख उन्होंने इस अवधि को बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. इस दौरान देश में लगभग सभी चीजें पुरे तरह से बंद है. वहीं ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार देश में लॉकडाउन समाप्त होने के एक दिन बाद यानि चार मई 2020 से एयर इंडिया ने चुनिंदा घरेलू उड़ानों के लिए और एक जून 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.
बात करें कोरोना महामारी से देश के मौजूदा हालात के बारे में तो इस महामारी की चपेट में अबतक 14378 लोग आ चुके हैं, वहीं 480 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह कि 1992 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 11906 है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमित बच्चों की वास्तविक संख्या रिपोर्ट की गई संख्या से अधिक: अध्ययन
इसके अलावा कोविड-19 (COVID-19) से दुनियाभर में 22 लाख से अधिक संक्रमणों के साथ शुक्रवार को इससे होने वाली मौतों की संख्या 150,000 का आंकड़ा पार कर गई थी. वहीं इस महामारी से संयुक्त रूप से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अपने सामूहिक प्रयासों को तेज कर दिया है.
Air India opens bookings for select domestic flights May 4th 2020 onwards and International Flights June 1st, 2020 onwards pic.twitter.com/Lsz9gRLF9V
— ANI (@ANI) April 18, 2020
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में इसके कुल 683,000 मामले होने के साथ ही इससे हुई मौतों की संख्या 34575 है. वहीं इटली में 22,745 मौतें हुईं हैं और स्पेन में 19,613 मौतें हो चुकी हैं. फ्रांस और ब्रिटेन ने भी 10,000 से अधिक मौतें होने की रिपोर्ट दी है.