IRCTC से रेल टिकट खरीदना हुआ महंगा, 1 सितंबर से ई-टिकट पर लगेगा सर्विस चार्ज, जानिए कितने रुपये ज्यादा देने होंगे
भारतीय रेल (Photo Credits: Wikimedia Commons)

आईआरसीटीसी (IRCTC) से ई-टिकट (E-tickets) खरीदना अब महंगा होगा. एक आदेश के तहत भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक सितंबर से सर्विस चार्ज (Service Charges) बहाल करने का फैसला किया है. आईआरसीटीसी की ओर से 30 अगस्त को जारी आदेश के मुताबिक, अब आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी (Non-AC Classes) की ई-टिकट पर 15 रुपये और प्रथम श्रेणी सहित वातानुकूलित श्रेणी की सभी ई-टिकट पर 30 रुपये का सेवा शुल्क वसूल करेगा. माल एवं सेवा कर (GST) इससे अलग होगा. बता दें कि तीन साल पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने डिजिटल भुगतान (Digital Payments) को बढ़ावा देने के लिए सेवा शुल्क वापस ले लिया था.

दरअसल, रेलवे बोर्ड ने कुछ दिनों पहले आईआरसीटीसी को ऑनलाइट टिकट बुक करने वाले यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने की प्रणाली बहाल करने की मंजूरी दे दी थी. बोर्ड ने कहा था कि वित्त मंत्रालय ने माना है कि सेवा शुल्क में छूट की योजना अस्थाई थी और रेल मंत्रालय ई-टिकट पर शुल्क वसूली शुरू कर सकता है. यह भी पढ़ें- रेलयात्री बना IRCTC का आधिकारिक ई-टिकटिंग पार्टनर, अब यात्री जानकारी के साथ टिकट भी बुक करवा सकेंगे.

अधिकारियों के मुताबिक सेवा शुल्क वसूली बंद करने के बाद वित्त साल 2016-17 में आईआरसीटीसी की इंटरनेट से बुक होने वाली टिकटों से होने वाली आय में 26 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि पहले आईआरसीटीसी गैर वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 20 रुपये और सभी वातानुकूलित श्रेणी की ई-टिकटों पर 40 रुपये का सेवा शुल्क लेता था.

भाषा इनपुट