नयी दिल्ली. लोकप्रिय ई-टिकटिंग वेबसाइट रेल यात्री को आईआरसीटीसी द्वारा टिकट बुकिंग सेवाएं जारी रखने के लिये अधिकृत किया गया है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने कुछ महीनों पहले इन सेवाओं को ‘अनधिकृत’ करार दिया था. आईआरसीटीसी ने 2017 में पुलिस उपायुक्त, रेलवे एवं अपराध के समक्ष शिकायत देकर आरोप लगाया था कि वेबपोर्टल अवैध तरीके से बुकिंग ले रहा है और ट्रेनों में खाना उपलब्ध करा रहा है.
अदालत ने इस साल अप्रैल में कहा था कि रेलयात्री वेबसाइट और मोबाइल ऐप का कारोबार व संचालन अनधिकृत और अनुचित था. रेलयात्री ने अब आईआरसीटीसी लाइसेंस हासिल कर लिया है और इसके तहत व उसकी ई-बुकिंग सेवाओं को जारी रखने के लिये अधिकृत है. यह भी पढ़े-Central Railway New Time Table: 1 जुलाई 2019 से सेंट्रल रेलवे की इन ट्रेनों का समय बदला, जानिए नई समय सारिणी
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा कि एकीकरण पिछले हफ्ते किया गया. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा एकीकरण यह सुनिश्चित करने के लिये जरूरी है कि ऐसे पोर्टलों के जरिये टिकट बुक कराने वालों से कोई अतिरिक्त शुल्क न वसूला जाए.