नई दिल्ली: सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और इजाफा हुआ. इंधन की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुकी हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल के 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1.89 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ चुके हैं. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का दाम 76.57 रुपये प्रति लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मनमोहन सिंह सरकार में पेट्रोल की सबसे ज्यादा कीमत सितंबर 2013 में 76.06 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा है वहां पेट्रोल 84.40 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है.
बता दें कि अन्तराष्ट्रीय बाजार में तेल की बढती कीमतों पेट्रोल और डीजल की महंगाई बढ़ रही है. पेट्रोलियम कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जारी तेजी के बाद इसका बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला लिया है. इसके बाद कीमतों में इजाफा हुआ है. इस बीच पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भरोसा दिलाया है कि पेट्रोल-डीजल के दाम जल्द ही कम हो जाएंगे. प्रधान ने कहा, "तेल के बढ़ते दामों से सरकार भी चिंतित है. अलग-अलग विकल्पों पर चर्चा चल रही है. मुझे आशा है जल्द ही कुछ अच्छा होगा."
I accept that citizens of India& specially middle class suffers due to fuel price hike. Factors like less production of oil in OPEC countries & hike in price of crude oil in intl market affect price. Indian govt will soon come out with a solution: Union minister Dhamendra Pradhan pic.twitter.com/wx7ReBLLS8
— ANI (@ANI) May 20, 2018
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढोतरी नहीं की गई थी. मगर चुनाव के बाद इसकी कीमत फिर बढ़ना शुरू हुई. इंधन की कीमत बढ़ने से महंगाई भी बढ़ी है.
शहर | दाम | ||||||||
|
ज्ञात हो कि पेट्रोल की खुदरा कीमतों में 50% से ज्यादा हिस्सा अलग-अलग टैक्सों और डीलरों के कमीशनों का होता है.