![Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में पैसे की नो टेंशन... बजट में अटल पेंशन योजना को लेकर होगा बड़ा ऐलान? Atal Pension Yojana: बुढ़ापे में पैसे की नो टेंशन... बजट में अटल पेंशन योजना को लेकर होगा बड़ा ऐलान?](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/57-106-380x214.jpg)
अटल पेंशन योजना (APY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन योजना है जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को मासिक पेंशन 1000 रूपए से 5000 रूपए तक मिलती है. पेंशन की रकम मासिक योगदान पर निर्भर करती है.
खबर है कि सामाजिक सुरक्षा लाभ को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार अटल पेंशन योजना (APY) के तहत न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन को दोगुना कर 10,000 रुपये करने की योजना बना रही है. प्रस्ताव अभी मंजूरी के अंतिम चरण में है और माना जा रहा है कि 1 फरवरी को आने वाले केंद्रीय बजट 2025 में इसकी घोषणा हो सकती है. इस प्रस्ताव पर लगभग सहमति बन चुकी है. अगर इसे हरी झंडी मिलती है तो लाखो लाभार्थियों को इसका फायदा मिलेगा.
क्या है ये स्कीम?
अटल पेंशन योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पूरा पैसा मिलता है. यह भारत सरकार द्वारा गारंटीकृत लाभों के रूप में कम जोखिम वाला रिटायरमेंट विकल्प है. इसमें सब्सक्राइबर द्वारा किए गए योगदान के आधार पर 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5000 रुपये की गारंटीड पेंशन स्कीम है.
कितनी रूपए तक पेंशन मिलती है?
इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक, जिसके पास बचत बैंक खाता है, वह अटल पेंशन योजना (APY) का खाता खोल सकता है. स्कीम के लिए अप्लाई करना है, तो आपके पास अपना बैंक अकाउंट होना चाहिए. फिलहाल, मिनिमम माह की पेंशन अमाउंट 1,000 रुपये से 5,000 रुपये है. हालांकि, यह आपके कंट्रीब्यूशन पर तय करता है कि आपको कितना पेंशन मिलेगा.
इसका मतलब है की 42 रुपये महीने जमा कर 1,000 रुपये की मासिक पेंशन का विकल्प मिलता है. अधिकतम योगदान 40 साल के व्यक्ति के लिए 1,454 रुपये प्रति माह है, जो 5,000 रुपये की मासिक पेंशन दिलाता है.
यह भी पढ़े-EPFO के ये चार नियम क्या जानते है आप? घर बैठे कर सकेंगे कई जरुरी काम
क्या इस स्कीम में परिवार को मिलता है बीमा कवर?
सब्सक्राइबर के जीवनसाथी भी इस योजना के तहत कवर होते हैं, जिससे सब्सक्राइबर की मृत्यु के बाद भी जीवनभर वही पेंशन मिलती रहती है. ग्राहक और उनके जीवनसाथी दोनों की मृत्यु के बाद, योगदान की गई राशि और ब्याज नामित (Nominee) व्यक्ति को वापस कर दी जाती है. इस योजना में न्यूनतम 8 प्रतिशत रिटर्न की गारंटी मिलती है, जो कि एफडी (FD) से अधिक है.