ZIM vs IRE 3rd ODI 2025 Dream11 Team Prediction: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होगी टक्कर, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां देखें ड्रीम11 टीम
ZIM vs IRE (Photo: X/@ZimCricketv)

Zimbabwe National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team 3rd ODI Match 2025 Dream11 Team Prediction: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज यानी 18 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे (Harare) के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 49 रन से हराया. जबकि दूसरे मैच में आयरलैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए अहम है. इस मैच को जीतने वाली सीरीज पर कब्जा जमाएगी. जिम्बाब्वे की नजरें वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, आयरलैंड की भी कोशिश इस मैच को जीतने पर होगी.

यह भी पढें: Zimbabwe vs Ireland, 3rd ODI 2025 Match Live Streaming In India: आज जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे और आयरलैंड की टीम वनडे में 24 बार भिड़ी हैं. जिसमें आयरलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.आयरलैंड ने 24 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि जिम्बाब्वे को 9 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच टाई और 3 मैच बेनतीजा रहा है. इससे इतना पता चलता है की आयरलैंड की टीम ज्यादा मजबूत हैं. लेकिन जिम्बाब्वे को अपने घर में खेलना का एडवांटेज मिल सकता है.

 

पिच रिपोर्ट

ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला हरारे में खेला जाएगा. हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. पिछले 10 वनडे में यहां का औसत पहली पारी का स्कोर 188 रन रहा है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी, जबकि स्पिनर बीच के ओवरों में प्रभावी रहेंगे. इस पिच पर 250 रन का स्कोर मुकाबला जीतने के लिए काफी हो सकता है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को शुरुआती विकेट का फायदा मिल सकता है.

 

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: लोर्कन टकर . इसके अलावा तदिवानाशे मारुमनी भी है. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: क्रेग एर्विन, पॉल स्टर्लिंग, ब्रायन बेनेट (बेन कुरेन की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: सिकंदर रजा, कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, वेस्ली मधेवेरे (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, ब्लेसिंग मुजरबानी

कप्तान और उपकप्तान: कर्टिस कैंपर (कप्तान), सिकंदर रजा (उपकप्तान)

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे प्लेइंग 11: तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), बेन कुरेन, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, जॉनाथन कैंपबेल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी

आयरलैंड प्लेइंग 11: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोशुआ लिटिल