Oman vs USA Dream11 Team Prediction: आज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में ओमान और अमेरिका के बीच मैच, यहां देखें पिच रिपोर्ट और ड्रीम11 टीम
America (Photo: @usacricket)

Oman National Cricket Team vs United States National Cricket Team ICC Men's Cricket World Cup League 2 2023-2027 Live Streaming: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 54वां मैच आज यानी 18 फरवरी को ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. ओमान ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ओमान ने पिछले चारों मैच में जीत दर्ज की है. ओमान और अमेरिका के बीच पिछले एनकाउंटर में ओमान ने 7 विकेट से मैच जीता था. ओमान ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 15 मैचों खेले हैं. जिसमें 8 जीत, 5 में हार और 2 मैच बेनतीजा रहा है. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग में 18 अंक के साथ अंक तालिका में ओमान दूसरे स्थान पर है.

यह भी पढें: GT W vs MI W WPL 2025 Live Streaming: आज महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

दूसरी ओर, अमेरिका एक मजबूत टीम नजर है. जिसने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अमेरिका 15 मैचों में 10 जीत के साथ पहले स्थान पर है. अमेरिका पिछले तीन मैचों में 2 में जीत दर्ज की है. ओमान के पास एक शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्रम है. मोनंक पटेल की अगुवाई में टीम ओमान को हराने के इरादे से उतरेगी.

पिच रिपोर्ट

अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड एक संतुलित है. जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है. मैच के आगे बढ़ने के साथ सतह धीमी हो जाती है. जिससे बीच के ओवरों में स्पिनर महत्वपूर्ण रोले निभा सकतें है. 250+ का स्कोर अच्छा स्कोर माना जाता है. हालांकि बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने के लिए अपने आप को सेट करना होगा.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: एंड्रीज़ गौस और मोनांक पटेल. इसके अलावा स्मिट पटेल और ज़ेन ग्रीन हैं ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: जतिंदर सिंह, आरोन जोन्स, सैतेजा मुक्कमल्ला (आमिर कलीम की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: जय ओडेद्रा , हरमीत सिंह (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर,सुफयान महमूद

कप्तान और उपकप्तान: एंड्रीज़ गौस (कप्तान), हरमीत सिंह (उपकप्तान)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ओमान संभावित प्लेइंग 11: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मुहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), जय ओडेद्रा, समय श्रीवास्तव, हसनैन अली शाह, शकील अहमद, सुफयान महमूद

अमेरिका संभावित प्लेइंग 11: एंड्रीज़ गौस, स्मिट पटेल (विकेटकीपर), मोनांक पटेल (कप्तान), सैतेजा मुक्कमल्ला, मिलिंद कुमार, आरोन जोन्स, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर