GT W vs MI W WPL 2025 Live Streaming: आज महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
गुजरात जायंट्स महिला (Photo Credits: Twitter)

Gujarat Giants Women vs Mumbai Indians Women 5th Match, WPL 2025 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का पांचवां मैच आज गुजरात जायंट्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच आज यानी 18 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात का तीसरा मैच है. गुजरात को अपने पहले मैच हार का सामना किया. लेकिन दूसरे मैच में यूपी को हराकर अपना खाता खोला. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने अब तक एक मैच खेला है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखें को मिलेगा. गुजरात जायंट्स की कप्तानी एश्ले गार्डनर करेंगी. जबकि मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी.

यह भी पढें: Oman vs USA ICC Men's CWC League 2 2025 Live Streaming: आज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में ओमान और अमेरिका के बीच मैच, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच पांचवां मुकाबला कब खेला जाएगा?

महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स महिला और यूपी वॉरियर्स महिला के बीच तीसरा मुकाबला 18 फरवरी मंगलवार को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच पांचवां मुकाबला कहां देखें?

महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच पांचवें मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

गुजरात जायंट्स महिला टीम: बेथ मूनी (विकेटकीपर), एशले गार्डनर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, डींड्रा डोटिन, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, डेनिएल गिब्सन, फोबे लिचफील्ड, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रकाशिका नाइक, भारती फुलमाली

मुंबई इंडियंस महिला टीम: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, जिन्तिमनी कलिता, शबनिम इस्माइल, सैका इशाक, कीर्तन बालाकृष्णन, क्लो ट्रायॉन, पारुनिका सिसौदिया, अमनदीप कौर, जी कमलिनी, अक्षिता माहेश्वरी, नादिन डी क्लार्क