एलपीजी ग्राहकों के लिए अच्छी खबर: बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 62.50 रुपये घटा, जाने नई कीमत
रसोई गैस (File Photo: IANS)

रसोई गैस के दाम में हुई कटौती से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 62.50 रुपये की कटौती की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किये गये हैं. इंडियन आयल कारपोरेशन (IOS) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. नई दरें बुधवार मध्यरात्रि से लागू कर दी गई. ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है.

कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरूआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी थी. कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किये जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा. उपभोक्ता को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब 574.50 रुपये का भुगतान करना होगा. जुलाई में इसके लिये 637 रुपये चुकाने पड़ते थे.

यह भी पढ़ें:- Petrol and Diesel Price 1st August: पेट्रोल की कीमत में गिरावट दर्ज, डीजल के दाम स्थिर, जानें अपने प्रमुख शहरों के रेट्स

सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर के लिये उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है। उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है। उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं. फिलहाल इस राहत की खबर से लोगों में खुशी है, वहीं उम्मीद भी जताई जा रही है कि आने वाले समय में और सस्ती हो सकती है.