नई दिल्ली: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन (Amazon) पर ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) लगा हुआ है. इस दौरान खरीदारों को लुभाने के लिए करीब 37,000 भारतीय विक्रेता 12 करोड़ उत्पादों की पेशकश कर रहे है. लेकिन इस महा-सेल में छुट की तलाश करने वाले लाखों लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से लुटने का काम भी चरम पर है. दरअसल लोगों को व्हाट्सऐप पर ब्लैक फ्राइडे सेल का मैसेज आ रहा है. इस मैसेज में एक लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लीक करना आपके जीवन की सबसे बड़ी भूल बन सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहे अमेजन के इस ऑफर मैसेज में 90 फीसदी तक डिस्काउंट देने का दावा किया गया है. इसके लिए लोगों को मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है. इस मैसेज की वजह से कई लोगों का अकाउंट खाली हो गया है. इसलिए इस पर गलती से भी क्लिक न करें.
खबरों के अनुसार अब तक इनके जाल में फंसकर कई लोग ठगी का शिकार हो चुके है. दरअसल लिंक पर क्लिक करने पर लोगो के सामने एक फेक अमेजन पेज खुल जाता है. इस फर्जी पेज पर लोगों से नाम और मेल आईडी जैसी जानकारियां मांगी जाती है. इसके बाद दूसरा पेज पर खुलता है जिस पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी भरने के लिए कहा जाता है. और जैसे ही लोग सब डिटेल भरते है फ्रॉड उनके एकाउंट में सेंध लगाकर सब पैसे निकाल लेते है.
यह भी पढ़े- ब्लैक फ्राइडे सेल पर फ्लिपकार्ट ने की जमकर कमाई, 6 लाख रेडमी नोट-6 प्रो स्मार्टफोन बेचा
अमेजन धमाकेदार ब्लैक फ्राइडे ऑफर लेकर आया है. अमेरिका में चलने वाले इस ऑफर का लाभ भारतीय भी उठा रहे हैं. ब्लैक फ्राइडे सेल 2018 में कई प्रोडक्ट्स पर 40 से 60 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग अमेजन की वेबसाइट पर खरीदारी करने के लिए जा रहे है.
पिछले साल साइबर मंडे सेल 29 नवंबर को लगाया था और अमेजन ने इस दिन दुनिया भर में सबसे अधिक बिक्री की थी और खरीदारों ने कुल 14 करोड़ सामानों की खरीदारी की, जिसमें दुनियाभर के छोटे व्यावसायियों के सामान भी शामिल थे.