देश में Omicron के 422 मामले, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक केस- यहां पढ़ें किस राज्य में क्या हैं हालात
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ गई है. कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैलता जा रहा है. देश में ओमिक्रॉन के कुल 422 मामले पाए जा चुके हैं. ऐसे में एक तरफ जहां देशभर में पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है तो वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि 10 जनवरी से देश में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्‍टर डोज दी जाएगी. साथ ही 60 साल से ऊपर की उम्र के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों Precaution Dose का विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. Delmicron: ओमिक्रॉन के बाद अब 'डेल्मीक्रॉन', जानें दोनों में क्या है फर्क और किस तरह होगा बचाव.

पीएम मोदी ने ऐलान किया कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. 3 जनवरी 2022 से इसकी शुरुआत होगी. ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोरोना के दैनिक मामले सात हजार के करीब बने हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए. 7,091 रिकवरी हुईं और 162 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में फिलहाल 76,766 एक्टिव केस हैं.

राज्यों के आंकड़े 

बात करें नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की तो यह आंकड़ा 422 तक पहुंच चुका है. ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 110 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 422 मरीजों में से 130 मरीज रिकवर हो गए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद गुजरात और तेलंगाना में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं.

देशभर में ओमिक्रॉन के केस 400 पार हो गए हैं. इसके मद्देनजर राज्य सरकारों ने कड़ी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. नाइट कर्फ्यू के साथ अन्य कई पाबंदियां लागू कर दी गई हैं.