Indian Railways fare Hiked: भारतीय रेलवे ने नए साल से ठीक पहले यात्री किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 1 जनवरी, 2020 की मध्य रात्रि से बढ़ी हुई दरें लागू हो जाएंगी. हालांकि उन यात्रियों के लिए कुछ राहत है, जिन्होंने पहले से टिकट बुक कराया हुआ है. ऐसे यात्रियों को बढे हुए किराए का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में स्लीपर के किराए में 2 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास में 4 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि सबअर्बन (उपनगरीय) किराया में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. आदेश के अनुसार नॉन एसी और नॉन-सबअर्बन के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है. 1 जनवरी से 139 पर होगा रेल यात्रियों की हर समस्या का समाधान, पूछताछ-इमरजेंसी और शिकायत के लिए याद रखना पड़ेगा केवल एक नंबर
Ministry of Railways revises the basic passenger fare as per revised passenger fare table published by Indian Railway Conference Association (IRCA), effective from January 1, 2020. pic.twitter.com/SFlDt0bIv1
— ANI (@ANI) December 31, 2019
रेल मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि स्टेशनों और ट्रेनों में यात्री सुविधाओं और उसे बेहतर करने के लिए ट्रेन किराये में बढ़ोतरी करना अनिवार्य हो गया था. नए इस संशोधन यात्री किराए से भारतीय रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण किया जा सकेगा. बता दें कि किराया वृद्धि में राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेन भी शामिल हैं. जबकि आरक्षण और सुपरफास्ट शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष के पहले छह महीनों में सबसे सुरक्षित प्रदर्शन दर्ज किया है, जिसमें किसी यात्री की मौत नहीं हुई है, लेकिन राष्ट्रीय वाहक को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन के कारण वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. यह जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने सोमवार को दी.