Goa: गोवा के पास भारतीय नौसेना और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर, 2 क्रू मेंबर लापता; तलाशी अभियान जारी
Photo- X/@indiannavy

Fishing Vessel Collides with Indian Naval Unit: गोवा में भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव 'मार्थोमा' और भारतीय नौसेना के एक जहाज के बीच टक्कर हो गई. यह 21 नवंबर 2024 की शाम गोवा के उत्तर-पश्चिम में करीब 70 समुद्री मील की दूरी पर हुई है. नाव में 13 सदस्य सवार थे, जिनमें से 11 को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं, बाकी बचे दो सदस्यों की तलाश जारी है. इस हादसे के बाद भारतीय नौसेना ने तुरंत बड़े स्तर पर सर्च और रेस्क्यू (SAR) अभियान शुरू कर दिया. भारतीय नौसेना ने इस अभियान के लिए छह जहाजों और कई विमानों को तैनात किया है.

इसके साथ ही मुंबई स्थित मैरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर (MRCC) के साथ मिलकर बचाव अभियान को तेज किया जा रहा है. भारतीय नौसेना ने नजदीक मौजूद जहाजों और विमानों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा, ताकि जल्द से जल्द जीवित बचे लोगों को ढूंढा जा सके.

ये भी पढें: भाजपा ने CM प्रमोद सावंत के नेतृत्व में गोवा की राजनीतिक स्थिरता को मजबूती दी: पार्टी नेता

बचाव कार्य में नौसेना के जहाजों और विमानों के अलावा अन्य संसाधनों को भी शामिल किया गया है. गोवा और मुंबई के तटीय इलाकों में मौजूद एजेंसियां भी पूरी तत्परता से इस काम में लगी हुई हैं. हालांकि, यह टक्कर कैसे हुई, इसके पीछे की वजह का अभी पता नहीं चला है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी, लेकिन फिलहाल प्राथमिकता लापता मछुआरों को ढूंढना है.

इस घटना ने समुद्री सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बचाव अभियान से जुड़ी ताजा जानकारी जल्द ही मिलने की उम्मीद है. नौसेना का कहना है कि सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लापता सदस्यों को सुरक्षित बचाया जा सके.