Indian Army Day 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन आर्मी के वीर सैनिकों को किया सलाम, कही ये बात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ( फोटो क्रेडिट- PTI)

नई दिल्ली:- भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस (Army Day 2021) मनाया जाता है. इस साल भारत 73वां सेना दिवस मना मना रहा है. सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है. थलसेना के अदम्य साहस, जांबाज सैनिकों की वीरता, शौर्य और जज्बे को पूरा देश सलाम कर रहा है. भारतयी सेना की ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है. भारतीय सेना की गिनती सबसे ताकतवर सेनाओं में होती है. भारतीय सेना के जवानों के इरादों में मजबूती और हौसला बुलंद होता है. दुश्मन के फन उठाने से पहले उसे कुचलने में इन्हें महारथ हासिल है. आज सेना दिवस के मौके पर पूरा भारत वीरों को सलाम कर रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सेना को बधाई दी.

सेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई. हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन. Indian Army Day 2021: भारतीय थल सेना के सबसे विध्वंसक हथियार, इनसे खौफ खाते हैं दुश्मन!

पीएम मोदी का ट्वीट:-

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, सेना दिवस पर, भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को शुभकामनाएं. हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया. भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि सेना दिवस पर देशभर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें उनकी वीरता और साहस का परिचय लोगों के सामने पेश किया जाता है. इस दौरान कई जगहों पर झांकियां भी निकाली जाती है. वहीं, जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के दौरान वीरता का प्रदर्शन करने के लिए कुल 15 भारतीय सेना के अधिकारियों और सैनिकों को शुक्रवार को सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा. सेना दिवस के मौके पर शुक्रवार को 15 में से पांच जवानों को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा.