
उज्जैन, मध्य प्रदेश: आज जमाना बदल गया है. लेकिन आज भी जाति के बाहर अगर कोई शादी कर ले तो उसके परिवार के लोग उसका विरोध करते है. लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोग भी हैरान हो गए है. यहां पर एक बेटी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली.युवक दूसरी जाति से संबंध रखता है. ये बात परिजनों को इतनी ज्यादा चुभ गई की बेटी के परिवार के लोगों ने जिंदा बेटी का ही पिंडदान कर दिया और फोटो लगाकर उसका क्रिया क्रम भी कर दिया.
इसके साथ पूरे गांव में भोज भी दिया गया. ये घटना अब पुरे उज्जैन जिले में चर्चा का विषय बन गई है. इस दौरान लड़की के परिजनों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पूरी क्रियाएं कर रहे है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @IBC24News नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Odisha: लड़की ने अपनी मर्जी से की शादी, नाराज परिवार ने मृत घोषित कर अंतिम संस्कार किया
जिंदा बेटी का कर दिया पिंडदान
बेटी के Love Marriage करने से नाराज परिजनों ने किया ये कांड!#intercastemarriage #ujjain #madhyapradesh #shorts pic.twitter.com/S07Y9iOZub
— IBC24 News (@IBC24News) March 18, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ ये पूरी घटना उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के गांव घुड़ावन की है. जहांपर वर्दीराम गरगामा की बेटी ने अपने प्रेमी दीपक बैरागी नाम के युवक के साथ प्रेमविवाह किया. इन दोनों ने घर से भागकर शादी की. इसके बाद लड़की के परिजनों ने दीपक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने बेटी का अपहरण किया है. इस मामले में पुलिस ने जांच की और दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद जब पुलिस लड़की को उसके परिवार से मिलवाने के लिए पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची तो लड़की ने अपने परिजनों को पहचानने से साफ़ इनकार आकर दिया. परिजनों ने उसको काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन लड़की उसके पति के साथ ही रहने पर अडिग रही.
नाराज होकर परिवार के लोगों ने कार्ड छपवाए और क्रिया क्रम किया
इस घटना के बाद लड़की के परिवार के लोग बेटी से इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने उसके नाम से शोक पत्र भी छापे और इसको बंटवाया भी और इसके बाद क्रिया क्रम करने के बाद पुरे गांव के लोगों को भोज भी कराया और पिंडदान भी किया.