VIDEO: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस के साथ जमकर मारपीट, मारे थप्पड़, दो गुटों में झगड़ा होने पर मौके पर पहुंची थी पुलिस
Credit-(Twitter-X,@arunruby08)

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था. जिसमें पुलिस कर्मचारियों के साथ लोगों ने जमकर मारपीट की थी. अब सहारनपुर में पुलिस के साथ मारपीट की घटना हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है की एक पुलिस कर्मी लोगों का मोबाइल से वीडियो बना रहा होता है और दूसरा युवक पुलिस कर्मी से बहस करता है और पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारना शुरू करता है, इसके बाद पुलिस कर्मी भी उसपर हाथ उठाता है तो दूसरा एक युवक आकर पुलिस कर्मी को फिर थप्पड़ लगाता है. ये भी पढ़े:Video: बिहार के मोतिहारी में पुलिस के साथ मारपीट, ग्रामीणों ने डंडे से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

सहारनपुर में पुलिस के साथ मारपीट 

इस घटना की जानकारी के मुताबिक़ सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला मौज्जमपूरा में रूपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इनमें से कुछ  लोग नहीं माने और ये विवाद बढ़ता ही चला गया.

इस दौरान मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी घटना का फ़ोटो और वीडियो बनाने लगा. कुछ लोगों ने पुलिस कर्मी का विरोध किया तो दोनों के बीच में विवाद हुआ. जिसके बाद एक शख्स ने पुलिस कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना की जानकारी पुलिस कर्मियों ने स्टेशन में दी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा.जिसने पुलिस के साथ मारपीट की है, उसे पुलिस अपने साथ लेकर गई है. इस घटना में पुलिस और भी लोगों की तलाश कर रही है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @arunruby08 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.