बिहार, मोतिहारी: बिहार में पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की कई घटनाएं सामने आती है. अब मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेयां पंचायत में ये घटना सामने आई है. जिसमें गांव के लोग पुलिस दल पर लाठियों से हमला कर रहे है. इस हमले में कई पुलिस कर्मचारी घायल भी हुए है तो वही कई लोगों के सिर फुट गए है.
वीडियो में देख सकते है की कुछ ग्रामीण हाथ में डंडे लेकर पुलिस कर्मचारियों के पीछे दौड़ते है. इसके बाद उसे डंडे से और फावड़े से भी पीटते है,इसके बाद पुलिस कर्मचारी पर एक हमला करता है और पुलिस कर्मी उसकी गर्दन दबोच लेता है, तभी और लोग आकर पुलिस पर हमला करने लगते है. इस दौरान पुलिस कर्मी की पिस्टल छीनने की कोशिश करते है. इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हुए है. ये भी पढ़े:Teachers Fight Video: दो शिक्षकों के बीच हुई जमकर मारपीट, सड़क पर एक दुसरे को मारी लात और घुसे, बिहार के नालंदा की स्कूल का वीडियो आया सामने
मोतिहारी में पुलिस के साथ मारपीट
पुलिस वाले भी इंसान है उनके भी परिवार है …!
दृश्य बिहार के मोतिहारी का है #Bihar #Motihari pic.twitter.com/bcCHSFdBkt
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) November 1, 2024
बताया जा रहा है ये घटना सरेयां पंचायत के वार्ड नंबर 3 का है. गांव के ही शंभू भगत के बेटे पर दो लड़कियों के अपहरण का मामला दर्ज है, इनमें से एक लड़की को बेतिया से बरामद किया गया है. इसी मामले में पुलिस आरोपी के गांव पहुंची थी.
जिसके कारण लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद एसपी ने सख्ती बरतते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Mukesh_Journo नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.