झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी के शाहजहांपुर थाने में एक घटना सामने आई है. जिसमें दंपत्ति का अश्लील वीडियो पड़ोस के रहनेवाले एक युवक ने बना लिया और इसको वायरल कर दिया. इस घटना के बाद पति ने जहर खा लिया. जानकारी के मुताबिक़ जब महिला और उसके पति पुलिस स्टेशन स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इसके बाद इन पीड़ितो पर समझौता करने का दबाव बनाया गया. ऐसा पीड़ित महिला का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित दंपती शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.पीड़िता के अनुसार, गांव के ही पुष्पेंद्र उर्फ छोटू ने उनके घर में छुपकर उनके अश्लील वीडियो बना लिए थे. आरोपी ने वीडियो में से पति का हिस्सा काटकर सिर्फ पत्नी का वीडियो वायरल कर दिया, जिससे पूरे गांव में उनकी बदनामी हो रही थी. ये भी पढ़े:VIDEO: पहले युवक ने बनाई रील, फिर फंदे से लटककर किया सुसाइड, इकलौते बेटे का शव देखकर पिता बेहोश हुआ, झांसी की घटना
महिला का वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
Uttar Pradesh के Jhansi में युवक ने दंपति का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
- पीड़ित का आरोप है की पुलिस ने आरोपी को पकड़कर वीडियो डिलीट कराकर छोड़ा
- आरोपी युवक पर एक्शन के बजाय समझौते का बनाया जा रहा दाबाव
- तनाव में आये पति ने खाया ज़हर...#UttarPradesh #Jhansi #Crime… pic.twitter.com/WHp0mn2t55
— Nedrick News (@nedricknews) December 23, 2024
पीड़िता पर बनाया गया समझौता करने का आरोप
बताया जा रहा है की दंपत्ति ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है की पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की और उनपर समझौते का दबाव डाला गया.पीड़िता का यह भी आरोप है कि शनिवार को पुलिस आरोपी को पकड़कर लाई थी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया.
पति ने नाराज होकर खा लिया जहर
बदनामी के कारण पीड़िता के पति ने जहर खा लिया और उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है. शख्स को मोंठ के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. महिला का कहना है की शाहजहांपुर थाने में उनके पति ने एक बोतल में कुछ लाया था और उसे वे खा गए. पीड़िता का कहना है की एक लड़के ने हमारा वीडियो बनाया है और हमारे पति का चेहरा काटकर हमारा वीडियो वायरल कर रहा है. उस लड़के ने रात में रूम में मोबाइल छुपाकर वीडियो बनाया था. पुलिस हमसे समझौते के लिए कह रही है.