Cyber Fraud In Chhatrapati Sambhajinagar: छत्रपति संभाजीनगर में घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर महिला से 25 लाख रूपए की ठगी, पीड़िता ने शिकायत करवाई दर्ज
Representative Image (Photo Credit- Pixabay)

Cyber Fraud In Chhatrapati Sambhajinagar: ऑनलाइन तरीके से लोगों के साथ फ्रॉड करने की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसके कारण लोगों का लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है. ऐसी ही एक घटना छत्रपति संभाजीनगर में हुई है. एक महिला को साइबर अपराधियों की ओर से ठगी का शिकार होना पड़ा. महिला को ज्यादा प्रॉफिट देने का लालच देकर उनके साथ 25 लाख 72 हजार 978 रूपए की ठगी की गई.

जानकारी के मुताबिक़ महिला छत्रपति संभाजीनगर की रहनेवाली है. महिला से साइबर अपराधियों ने संपर्क किया और महिला से टेलीग्राम पर घर बैठे हजारों रूपए कमाने के मौके के बारे में बताया. इसके बाद महिला को झांसा देकर समय-समय पर पैसे लिए गए. इस दौरान महिला की शिकायत के मुताबिक़ 22 दिनों में आरोपियों ने करीब 25 लाख 72 हजार 978 रूपए रूपए ठग लिए. ये भी पढ़े:Kalyan: ठाणे के कल्याण में Part Time Job के नाम पर युवती के साथ 10 लाख रुपए की ठगी, टास्क के नाम पर मांगे गए थे पैसे

महिला ने इसके बाद संबंधित लोगों से पैसे लौटाने की मांग की , लेकिन आरोपियों की ओर से टालमटोल किया जा रहा था. जिसके कारण महिला के ध्यान में आया की उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद महिला ने पुंडलिक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.