Bilaspur School Video: समर कैंप के बहाने स्कूल में बच्चों से करवाई जा रही है सफाई, हाथों में झाड़ू लेकर दिखाई दिए छात्र, बिलासपुर जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@VistaarNews)

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्यभर में समर कैंप की शुरुआत की है. इसका मकसद था कि बच्चे गर्मी की छुट्टियों में स्पोर्ट्स, आर्ट्स म्यूजिक और रचनात्मक गतिविधियों के ज़रिए कुछ नया सीख सकें.लेकिन बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक से आई एक घटना ने इस नेक पहल पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल हो रहे एक वीडियो में प्राथमिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को झाड़ू और पोछा लगाते देखा गया, जोकि समर कैंप के दौरान का बताया जा रहा है.इस वीडियो ने प्रशासन की लापरवाही और ज़मीनी हकीकत को उजागर कर दिया है. जहां समर कैंप बच्चों के लिए कुछ सीखने का मौका होना चाहिए था, वहीं उनसे सफाई जैसे काम करवाना बाल अधिकारों का सीधा उल्लंघन है.

यह घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: स्कूल पहुंचे स्टूडेंट्स से करवाई जा रही है सफाई, हाथों में झाड़ू लेकर परिसर साफ करते दिखे छात्र, बांदा जिले का वीडियो आया सामने

बच्चे कर रहे है स्कूल की सफाई 

जमीन पर दिखा उल्टा असर

राज्य सरकार का उद्देश्य था कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को रचनात्मक रूप से व्यस्त रखा जाए, लेकिन बिलासपुर की इस घटना ने समर कैंप की मंशा पर सवाल खड़ा कर दिया है.साफ-सफाई जैसे कामों में छोटे बच्चों को लगाना, न सिर्फ शिक्षा की गरिमा के खिलाफ है बल्कि बाल श्रम जैसी गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है.

प्रधान का बयान

स्कूल के प्रधान पाठक राम सिंह वर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उस दिन सफाई कर्मचारी समय पर स्कूल नहीं पहुंचा था, इसलिए अस्थायी रूप से बच्चों से सफाई करवाई गई. उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित सफाई कर्मी को भविष्य में समय पर ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए जाएंगे.

प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल

वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कई लोगों ने इस घटना को बच्चों के साथ अन्याय बताया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह घटना समर कैंप की निगरानी व्यवस्था की पोल खोलती है.