Weather Forecast For 2 September: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी 2 सिंतबर के लिए मौसम का पूर्वीनुमान जारी किया है. आईएमडी ने सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले और विदर्भ क्षेत्र के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठावाड़ा, तेलंगाना, गुजरात, असम और मेघालय के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेत तमाम राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है.
कल का मौसम दिल्ली: मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. कल दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढें: Telangana Flood: तेलंगाना में बारिश और बाढ़ का कहर, 100 से अधिक गांव जलमग्न 99 ट्रेनें रद्द
कैसा रहेगा आज का मौसम?
Rainfall Warning : 2nd September 2024
वर्षा की चेतावनी : 2 सितंबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #Vidarbha #MadhyaPradesh #Telangana #Assam #Meghalaya #Marathwada #Gujarat pic.twitter.com/sr87lXndJz
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2024
कल का मौसम उत्तर प्रदेश: अगले 3-4 दिन यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. लो प्रेशर और मानसून ट्रफ लाइन आते ही फिर से तेज बारिश हो सकती है. पूरे सितंबर में मानसून रहेगा, इसलिए बारिश की उम्मीद बरकरार है.
कल का मौसम राजस्थान: 2 सितंबर को राजस्तान में नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, पाली और राजसमंद के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कल का मौसम मध्य प्रदेश: मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में बारिश का एक मजबूत सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी, हालांकि, यह सिस्टम 3 सितंबर से आगे बढ़ जाएगा, जिसके चलते नया सिस्टम सक्रिय होने तक बारिश बंद रहेगी.
कल का मौसम बिहार: मौसम विभाग के मुताबिक, 2 सितंबर को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में भारी बारिश और मेघगर्जन होगी. इसके चलते इन जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
कल के मौसम पर स्काईमेट ने क्या कहा?
मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी आज यानी 2 सितंबर का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश संभव है. मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.