मुंबई: कोरोना (COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण ने दुनियाभर में दहशत फैला रखी है. यह वेरिएंट अब भारत के कई राज्यों में दस्तक दे चुका है. इसी के साथ लोगों को इसका डर सताने लगा है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें इसको लेकर कई तरह की योजनाएं बना रही है. इस बीच बीएमसी ने भी ओमिक्रॉन के संक्रमण से जंग के लिए कमर कस ली है. COVID-19: देश में बढ़े Omicron के मामले, विशेषज्ञ बोले- तीसरी लहर के लिए रहें तैयार.
BMC ने शहर भर में क्षेत्र-वार टीकाकरण की स्थिति निर्धारित करने के लिए सर्वे की योजना बनाई है. एक वरिष्ठ नागरिक अधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण माई फैमिली माई रिस्पॉन्सिबिलिटी सर्वे की तर्ज पर किया जाएगा.
इस बीच मुंबई में 15 दिसंबर से एक बार फिर स्कूल शुरू होने जा रहे हैं. हालांकि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच BMC और शिक्षा विभाग अपने फैसले पर दोबारा विचार कर सकता है. बता दें कि शिक्षा विभाग और मुंबई महानगर पालिका के फैसले के अनुसार 15 दिसंबर से मुंबई में स्कूल खुलेंगे.
इससे पहले बीएमसी ने कोरोनो वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के चलते हाई रिस्क देशों से शहर में आने वाले लोगों के लिए सात-दिवसीय क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है. ओमिक्रॉन से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखने के लिए एयरपोर्ट के सीईओ को हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों की डीटेल के साथ हर दिन सुबह 9 बजे बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को एक सूची देने के लिए कहा गया है.