Kejriwal Death Threats: खालिस्तानी हमले की आशंका के बीच अरविंद केजरीवाल का बयान, 'जाको राखे सैयां मार सके ना कोई (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

Kejriwal Death Threats: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव के दौरान खालिस्तानी आतंकियों द्वारा हमला किए जाने की आशंका है. इस संबंध में खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को सतर्क किया है. खालिस्तानी आतंकियों के हमले की आशंका पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जाको राखे सैयां, मार सके ना कोई।" यानी जब तक उन्हें इस दुनिया में रहना होगा, उन्हें कोई मार नहीं सकेगा.

दरअसल खुफिया एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को अगाह किया कि माहौल खराब करने के लिए केजरीवाल समेत कई नेताओं को आतंकी टारगेट कर सकते हैं. खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, इलेक्शन के वक्त कई नेता टारगेट पर हो सकते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस को सावधान रहना होगा. यह भी पढ़े: दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला वाला शख्स राजस्थान से गिरफ्तार, साइबर सेल ने पकड़ा

 धमकी मामले में दिल्ली के केजरीवाल का बयान:

नेताओं की बढ़ी सुरक्षा

हालांकि खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद जिन नेताओं के बारे में हमले के बारे में एजेंसी द्वारा सूचना दी गई है. उनकी सुरक्षा अबध दी गई है.

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी वोटिंग को होगी. जिनके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा की 70 सीटें हैं. मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. आप जहां फिर से सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश में है. मौजूदा समय में दिल्ली पर आप का कब्ज़ा है और दिल्ली की सीएम आतिशी हैं.