Kejriwal Death Threats: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव के दौरान खालिस्तानी आतंकियों द्वारा हमला किए जाने की आशंका है. इस संबंध में खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को सतर्क किया है. खालिस्तानी आतंकियों के हमले की आशंका पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जाको राखे सैयां, मार सके ना कोई।" यानी जब तक उन्हें इस दुनिया में रहना होगा, उन्हें कोई मार नहीं सकेगा.
दरअसल खुफिया एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को अगाह किया कि माहौल खराब करने के लिए केजरीवाल समेत कई नेताओं को आतंकी टारगेट कर सकते हैं. खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, इलेक्शन के वक्त कई नेता टारगेट पर हो सकते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस को सावधान रहना होगा. यह भी पढ़े: दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला वाला शख्स राजस्थान से गिरफ्तार, साइबर सेल ने पकड़ा
धमकी मामले में दिल्ली के केजरीवाल का बयान:
#DelhiElection2025 | On being asked about the intelligence inputs of threat against him, AAP National Convenor & candidate from New Delhi Assembly seat, Arvind Kejriwal says, "Jaako rakhe saiyaan maar sake na koi..." pic.twitter.com/HXnOGuaN8y
— ANI (@ANI) January 15, 2025
नेताओं की बढ़ी सुरक्षा
हालांकि खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद जिन नेताओं के बारे में हमले के बारे में एजेंसी द्वारा सूचना दी गई है. उनकी सुरक्षा अबध दी गई है.
दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी वोटिंग को होगी. जिनके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा की 70 सीटें हैं. मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. आप जहां फिर से सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश में है. मौजूदा समय में दिल्ली पर आप का कब्ज़ा है और दिल्ली की सीएम आतिशी हैं.