Maharashtra: शिवसेना नेता ने की 'Digital Arrest', जबरन वसूली के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील

मुंबई, 14 जनवरी : महाराष्ट्र में शिवसेना नेता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर फर्जी साइबर पुलिस और फर्जी सीबीआई अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों को परेशान करने और जबरन वसूली के मामलों पर तत्काल कार्रवाई की अपील की है.

हेगड़े ने पत्र में कहा कि प्रदेश के लोगों को फर्जी कॉल्स आ रहे हैं, जिनमें स्वयं को साइबर पुलिस या सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें 'डिजिटल गिरफ्तारी' का डर दिखाया जा रहा है. इन कॉल्स में भारतीय डाक जैसी संस्थाओं का नाम लेकर यह दावा किया जाता है कि एक उनके खिलाफ कुछ सुबूत मिले हैं. फर्जी अधिकारी इन लोगों को ब्लैकमेल करते हुए बड़ी राशि की वसूली करने का प्रयास करते हैं. यह भी पढ़ें : MP: भाजपा नेता बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, पार्टी से निष्कासित किया गया

उन्होंने कहा, “यह एक बहुत बड़ा संकट बन चुका है. कई पीड़ित इन फर्जी कॉल्स का शिकार हो चुके हैं और मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं. ये कॉल्स अन्य सरकारी एजेंसियों जैसे बिजली विभाग के नाम पर भी आ रही हैं, जो लोगों को धोखाधड़ी के तहत निशाना बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा करती हैं.”

हेगड़े ने पुलिस से ऐसे खतरनाक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. उन्होंने पत्र में कुछ संदिग्ध कॉल नंबरों का भी उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि एक नंबर कथित तौर पर अंधेरी ईस्ट के एलटी मार्ग थाने से एसआई प्रशांत पटेल होने का दावा कर रहा है. इन नंबरों के माध्यम से फर्जी अधिकारियों द्वारा लोगों को धमकाया गया और उनसे पैसे की मांग की गई है.

इसके अलावा, हेगड़े ने पोंजी स्कीम पर भी लगाम लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ऐसे स्कीम चलाने वालों में ब्लिस कंसल्टेंट्स, गुडविन ज्वैलर्स, अंबर दलाल और टोरेस ज्वैलर्स जैसे नाम शामिल हैं. इन घोटालेबाजों ने हजारों निवेशकों से पैसे हड़पे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह पुलिस विभाग को इस मामले में सख्त कदम उठाने का निर्देश दें ताकि ऐसे अपराधी जल्द पकड़े जा सकें और आम जनता को इन धोखाधड़ी के मामलों से बचाया जा सके.