
अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात के अहमदाबाद -वड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. कार और ट्रक के बीच हुए इस हादसे में माता पिता की मौके पर ही मौत हो गई तो वही इनके दो बच्चे सही सलामत है. इस एक्सीडेंट में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है. इस भीषण हादसे में दो बच्चों की जान बच गई, लेकिन वे अब अनाथ हो गए है. जानकारी के मुताबिक़ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ़्तार कार ने ट्रक को टक्कर मार दी.
इस घटना में पति पत्नी की मौत के बाद उनके दोनों बच्चे बच गए. इस घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा. इस वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से कार के परखच्चे उड़ चुके है.ये भी पढ़े:Gujarat Shocker: गुजरात में मजदूरों पर गिरा ट्रक, एक बच्चे और तीन महिलाओं की मौत
अहमदाबाद -वड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट
#WATCH | अहमदाबाद, गुजरात: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से एक दंपत्ति की मौत हो गई और उनके दो बच्चे घायल हो गए: सफीन हसन, DCP ट्रैफिक अहमदाबाद
(सोर्स: सफीन हसन, DCP ट्रैफिक अहमदाबाद) pic.twitter.com/i7PITpkDLh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2025
कैसे हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक़ कार में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें पति, पत्नी और उनके दो बच्चे थे, जब कार एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार में थी. तभी अचानक वह एक खड़े या धीमे चल रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन उनके दोनों बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
एक्सीडेंट के बाद मची अफरा तफरी
इस एक्सीडेंट के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरा तफरी मच गई और लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. मृत दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया, जबकि बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित लाया गया है. इस घटना के बाद मृतकों के घरों में मातम फ़ैल गया है.